हिंसाग्रस्त मणिपुर में शांति स्थापित करने में सरकार की मदद करेंगे म्यांमार में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले एक सेवानिवृत्त सेना के अधिकारी। सेवानिवृत्त अधिकारी को अब जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि तीन मई से मणिपुर में जातीय हिंसा जारी है और अब तक करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर सरकार ने 24 अगस्त को कर्नल (सेवानिवृत्त) नेक्टर संजेनबम को पांच साल के कार्यकाल के लिए मणिपुर पुलिस विभाग में वरिष्ठ अधीक्षक (लड़ाकू) नियुक्त किया। संजेनबम 21 पैरा (विशेष बल) में सेवा कर चुके हैं। वे शांति शांतिकाल में दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र और तीसरा सबसे बड़ा शौर्य चक्र से सम्मानित हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को मणिपुर के संयुक्त सचिव (गृह) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया कि नियुक्ति 12 जून के कैबिनेट निर्णय के बाद की गई थी। यह नियुक्ति तब हुई है जब एन बीरेन सिंह सरकार और केंद्र पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच दिनों में मणिपुर में रुक-रुक हो रही गोलीबारी और विस्फोटों की घटनाओं में करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक घायल हो चुकी है।