32 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आलराउंडर अक्षर पटेल का टेस्ट खेलने का सपना हुआ पूरा बने 302वें खिलाड़ी

चेन्नई: बॉलिंग आलराउंडर अक्षर पटेल का टेस्ट खेलने का सपना आज पूरा हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शनिवार को शुरू हुए दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.

अक्षर भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 302वें खिलाड़ी बने. अक्षर पटेल को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. 27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. अक्षर इस साल भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. नवदीप सैनी, टी नटराजन और वॉशिंटगटन सुंदर ने भी इसी साल डेब्यू किया है.

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नडियाड में हुआ था. अक्षर घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलते हैं. 2014 के आईपीएल में अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिली.

2014 के आईपीएल में अक्षर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे. 15 जून 2014 को अक्षर ने वनडे में भारत के लिए डेब्यू किया. अक्षर ने अबतक भारत के लिए 38 वनडे खेले हैं. इस दौरान वह 45 विकेट हासिल करने में सफल रहे और 181 रन भी बनाए.

अक्षर 2015 के वनडे विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. अक्षर ने अपना पहला टी20 मैच 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला. अक्षर ने 11 टी20 मैचों में 9 विकेट लेने के साथ ही 68 रन भी बनाए हैं.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अक्षर पटेल ने 39 मैच खेलकर 1665 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 27.38 की औसत से 134 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 54 रन देकर 7 विकेट का रहा है. फर्स्ट क्लास मैचों में अक्षर ने 6 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं.

अक्षर आईपीएल में अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. वह किंग्स इलेवन पंजाब और मुम्बई इंडियंस के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here