28 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

एयर इंडिया, इजराइल से भारतीयों को स्पाइसजेट की दो उड़ानें रविवार सुबह दिल्ली लेकर लौटेंगी

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष और तनाव के मद्देनजर इजराइल में फंसे भारतीयों को लेकर दो विमानों के रविवार की सुबह दिल्ली पहुंचने की संभावना है, जिनका ऑपरेशन क्रमश: एयर इंडिया और स्पाइसजेट करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन विशेष उड़ानों का परिचालन ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत किया जाएगा जिसे सरकार ने उन लोगों की वापसी के लिए शुरू किया है जो इजराइल से वापस आना चाहते हैं।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान भरेगा जबकि स्पाइसजेट का विमान तेल अवीव के लिए अमृतसर से रवाना होगा।

अधिकारियों में से एक ने बताया कि एयर इंडिया की रविवार को भी तेल अवीव के लिए उड़ान संचालित करने की योजना है।

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 140 शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों को लेकर लौटी। वहीं, शुक्रवार सुबह एयर इंडिया की उड़ान तेल अवीव से 200 से अधिक लोगों को लेकर लौटी थी जो ‘ऑपरेशन अजय’ के अंतर्गत पहली उड़ान थी।

विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन ने शनिवार को इजराइल से लौटे भारतीयों की अगवानी की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटे भारतीयों के दूसरे जत्थे की अगवानी की। यह जानकर खुशी हुई कि ये लोग भारत सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया ‘ऑपरेशन अजय’ और विदेश मंत्रालय के सुचारू समन्वय की सराहना कर रहे हैं।’’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here