32 C
Mumbai
Thursday, April 25, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कैसे अपलोड करें वीडियो / इमेज, और वीडियो न्यूज या सादी न्यूज कैसे बनायें…

कैसे अपलोड करें वीडियो – जानें वीडियो न्यूज या सादी न्यूज कैसे बनायें – आपका स्वागत है
1- स्टेप – कैसे अपलोड करें वीडियो इसके लिये सर्व प्रथम आप को >रजिस्ट्रेशन< करना है और उसके बाद इस >फॉर्म< ( फॉर्म भरने के लिये फॉर्म के ऊपर क्लिक करें ) को भर कर भेजना है, और फॉर्म भरकर भेजने के बाद व्हाट्सप नं. 9619976777 पर मैसेज सेण्ड करें, उसके बाद आपको न्यूज और व्यूज अपलोड करने की अनुमति प्रादान कर दी जायेगी, और आप >लॉगिंग< करके अपनी वीडियो न्यूज या ‘प्लेन टेक्स्ट’ न्यूज लगा सकते हैं.
2- स्टेप – अब आप ऊपर दिये गये चित्र के अनुसार अपलोड बटन को अपने लॉगिंग पेज पर जा कर क्लिक करें, अब आपके सामने नीचे दिया गया चित्र दिखायी देगा जिसे आप को उस पर दिये गये निर्देशों का पालन करना है.
3- स्टेप – नीचे के ब्लॉक में दिये गये निर्देशों का पालन करें.
4- स्टेपकैसे अपलोड करें वीडियो – अब आप नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें कि कैसे वीडियो न्यूज के लिये वीडियो और इमेज अपलोड करते हैं। इसके लिये ऐड मीडिया पर क्लिक करते हैं, इसके बाद स्क्रीन को ऊपर की तरफ स्क्रोल ( बढ़ायें) करें ।

यन्हा मिलेगी FREE WEB HOSTING FOR 6 MONTH अभि क्लिक करे ओर पाये 

5 – स्टेप – अब आप नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें। अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे पहला अपलोड बटन का और दूसरा मीडिया लाइब्रेरी का मीडिया लाइब्रेरी वो स्थान है जहाँ पर हम अपनी वीडियो या इमेज अथवा अन्य दस्तावेज अपलोड कर के स्टोर करते हैं। यदि आपने पहले से ही कोई वीडियो अपलोड नहीं की है तो हम सीधे अपलोड बटन पर ही क्लिक करते हैं। और शेष नीचे पढ़े ….
6 – स्टेप – अब आप स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रोल करें नीचे सेव ड्राफ्ट का आप्शन आयेगा वहाँ पर क्लिक करके फाईल सेव कर लें ।
7 – स्टेप – अब आप स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रोल करें, अब आप नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें।
8 – स्टेप – अब आप स्क्रीन को ऊपर की ओर स्क्रोल करें, अब आप नीचे दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करें। ये कॉलम बहुुत ही अनिवार्य है, इसे सावधानी पूर्वक चुने / सेलेक्ट करें ।
9 – स्टेप – ये कॉलम भी बहुत महत्वपूर्ण हैं इसे भी सावधानी पूर्वक चुने / सेलेक्ट करें । या फिर अपनी जरूरत के अनुसार बनायें लेकिन इस कॉलम में जो भी टैग बनायें वो इंग्लिश में ही होगा अतः सही वर्ड या स्पेलिंग को ही लिखें अन्यथा छोड़ दें।
10 – स्टेप – ये लगभग अन्तिम पायदान है यहाँ पर अपलोड में दी गयी जानकारी का ही उपयोग करना है इसमें वही सारी प्रकिया दोहरानी है जो वहाँ पर बतायी जा चुकी है ।
11 – स्टेप – सबसे पहले पोस्ट को सेेेव करें.
नोट – ज्ञात रहे कि प्रिव्युव दूसरे टैब पर खुल सकता है लैपटॉप व डैक्स टॉप पर तो ये दूसरे ही टैब पर ही खुलेगा अतः पब्लिश या एडिट करने के लिये आपको वापस पुराने टैब पर ही आना होगा उस टैब को कट कर सकते हैं। 12 – स्टेप – साथ ही नीचे दिये गये चित्र में निर्देश के अनुसार लिंक कॉपी करकेे पोस्ट शेयर करें. उम्मीद / आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अब आप काम करने लिये पूरी जानकारी के साथ तैयार होंगे और सफलता पूर्वक कार्य भी करेंगे तथा सहियोगी के रूप में कार्य करके धनार्जन भी करेंगे. उसके लिये आपको एक लक्ष्य हासिल करना है –
  1. 100 फॉलोवर तैयार करने हैं.
  2. उसके बाद प्रतिदिन आपको कम से कम 1000 व्यूज का लक्ष्य हासिल करना है.
  3. जिसके लिये आपको चुनिंदा न्यूज और व्यूज पोस्ट करने हैं, ताकि आपका 1000 व्यूज प्रतिदिन का हासिल हो सके.
  4. जिसे हासिल करने के लिये आपको प्रतिदिन कम से कम 10 पोस्ट डालने की आवश्यकता होगी. ( 100 फॉलोवर X 10 न्यूज / व्यूज = 1000 व्यूज )
  5. इसके बाद आप एक सम्मानित राशि प्राप्त कर सकेंगे.
– धन्यवाद मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज नेटवर्क (MAN Network)

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here