31 C
Mumbai
Thursday, April 18, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ बारामूला में, ढेर हुये 3 पाकिस्तानी आतंकी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में यहां तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तान से भारत में दाखिल हुए थे और ये सभी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े थे। IGP कश्मीर विजय कुमार का कहना है कि ‘आज सुबह से ही हमने पूरे कश्मीर में कई जगहों पर नाका लगाया हुआ था। गुलमर्ग के पास किरीरि क्षेत्र में पुलिस का एक मुठभेड़ हुई जिसमें पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए हैं।’

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे जिन्हें हम ढूंढ रहे थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए। IGP ने बताया कि इस साल अभी तक 22 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं।’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आपको बता दें कि इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है। बताया गया है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे। सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी। इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here