28 C
Mumbai
Wednesday, April 24, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार लुढ़का, कुछ ही देर में सेंसेक्स 204.95 अंक का गोता लगाकर 48485.85 अंक के स्तर पर आ लुढ़का

नई दिल्ली: तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार लुढ़का, सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। आज शेयर बाजार ने पूरे उत्साह के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की, लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में बाजार थोड़ी ही देर में लुढ़क कर लाल निशान में आ गया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार लुढ़का

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 208.13 अंक की छलांग लगाते हुए 48898.93 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती 15 मिनट की ट्रेडिंग में ही बाजार पर बिकवाल हावी हो गए‌। भारी बिकवाली के कारण कुछ ही देर में सेंसेक्स 204.95 अंक का गोता लगाकर 48485.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया। आज के टॉप लेवल से सेंसेक्स की ये गिरावट 413 अंकों की रही। 

इस गिरावट के बाद बाजार में खरीदारी का जोर बना, जिसके कारण अगले 10 मिनट में ही एक बार फिर सेंसेक्स ऊपर खिसकते हुए हरे निशान में आकर ट्रेडिंग करने लगा। हालांकि सेंसेक्स की ये बढ़त बहुत मामूली थी, जिसके कारण वो कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में ट्रेडिंग करता रहा। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 42.09 अंक की छलांग के साथ 48732.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 52.90 अंक की छलांग के साथ 14749.40 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। भारी बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी 77.70 अंक का गोता लगाकर 14618.80 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी की ये आज के टॉप लेवल से 130.6 अंक की गिरावट थी। 

इतना जोरदार गोता लगाकर लाल निशान में पहुंचे निफ्टी में यद्यपि इसके तुरंत बाद लिवाली के बल पर कुछ सुधार आया और कुछ ही मिनटों में ये हरे निशान में भी पहुंच गया। बाजार में लगातार हो रही लिवाली और बिकवाली के दौर के कारण निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह ही कभी लाल निशान में तो कभी हरे निशान में नजर आ रहा है। सुबह 11 बजे निफ्टी सेंसेक्स के विपरीत 15.80 अंक की गिरावट के साथ 14680.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आज के कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे तक अदाणी गैस के शेयर 10 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर 5 फीसदी तक लुढ़क गए थे। इसी तरह पिछले दिनों लगातार बढ़त दिखाने वाले मेटल इंडेक्स में भी आज लगातार बिकवाली हो रही है। निफ्टी के मेटल, ऑटो सेक्टर और रियल्टी सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। निफ्टी के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी अभी कमजोरी का रुख ही नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार को सरकारी बैंकों और एफएमसीजी शेयरों में हो रही लिवाली के कारण अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। 

अभीतक के कारोबार में एशियन पेंट्स 9.09 फीसदी, यूपीएल 8.33 फीसदी, आईटीसी 3.44 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.12 फीसदी और नेस्ले इंडिया 1.74 फीसदी की तेजी के साथ दिग्गज शेयरों के बीच टॉप 5 गेनर्स में अपनी जगह बनाए हुए हैं। वहीं कमजोरी दिखाने वाले दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.6 4 फीसदी, कोल इंडिया 2.87 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.72 फीसदी, टाटा स्टील 2.3 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.24 फीसदी की गिरावट के साथ अभीतक के टॉप फाइव लूजर बने हुए हैं। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here