34 C
Mumbai
Saturday, April 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दिल्ली में भी केजरीवाल ने बढ़ाया 31 मई तक लॉकडाउन

नई दिल्ली: दिल्ली में भी केजरीवाल ने, भले ही सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मामले काफी कम हो गए हों मगर राज्य सरकार अभी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती, इसलिए अन्य कई राज्यों की तरह दिल्ली में भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दिल्ली में भी केजरीवाल ने

दिल्ली में 19 अप्रैल की रात 10 बजे से लॉकडाउन लगा हुआ है. उसके बाद से सरकार ने 4 बार लॉकडाउन बढा दिया है. लॉकडाउन लगाने का दिल्ली वालों को बहुत फायदा मिला है. दरअसल शहर में संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई थी. वही संक्रमण की दर अब 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है, मगर सरकार का मानना है कि अगर तुरंत राहत दी गई तो केस दोबारा बड़ जाएंगे. इसलिए फिलहाल सरकार इससे राहत देने के मूड में नहीं दिखी रही है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2260 नए मामले आए हैं. वहीं 182 लोगों की मौत हो गई है. संक्रमण दर 3.58 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च के बाद से सबसे कम मामले आए हैं और एक अप्रैल के बाद से संक्रमितों की संख्या 3000 के नीचे रही. दिल्ली में 31 मार्च को 1819 और एक अप्रैल को 2790 मामले आए थे.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here