33 C
Mumbai
Tuesday, April 30, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भाजपा पर राज ठाकरे का बड़ा हमला, लोगों को अपने पास कनपटी पर बंदूक लगाकर बुलाती है

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के सुर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लेकर बदल गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो पहले दूसरी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती है और फिर उसे अपने साथ लेती है. बीजेपी के साथ आने वाले गाड़ी में छुपकर जाते हैं. राज ठाकरे ने ये बयान नवी मुंबई के पनवेल में कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों के संबोधन के दौरान दिया.

हाल ही में बीजेपी के साथ आने वाले शरद पवार के भतीजे अजित पवार भी राज ठाकरे के निशाने पर रहे. उन्होंने कहा, छगन भुजबल ने अजित पवार को बताया होगा कि जेल कैसा होता है, इसलिए अजित दादा बीजेपी के साथ आ गए. बता दें कि छगन भुजबल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2018 में जेल गए थे.

राज ठाकरे ने कहा, ‘बीजेपी को अन्य पार्टियों को तोड़ने की बजाए खुद को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. वह कनपटी पर बंदूक लगाकर लोगों को अपने पास बुलाती है. बीजेपी के साथ आने वाले, गाड़ी में छुपकर जाते हैं. पहले 70 हजार करोड़ के करप्शन का आरोप लगाओ और फिर साथ ले लो.’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here