32 C
Mumbai
Wednesday, May 1, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

हथियारों की लूट की खबरों को मणिपुर पुलिस ने भ्रामक बताया

मणिपुर में पिछले मई से हिंसा का माहौल है, विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया है कि विद्रोहियों ने सरकारी शस्त्रागार लूट लिया और पुलिस के हथियार हिंसक तत्वों के हाथों में चले गए। इससे मणिपुर में गंभीर स्थिति पैदा हो गई लेकिन अब मणिपुर पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि 5 अगस्त को घाटी के जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद की लूट की खबरें पूरी तरह से ‘भ्रामक’ हैं।

इस संबंध में मणिपुर पुलिस ने ट्विटर पर एक प्रेस नोट जारी कर कहा, ”5 अगस्त 2023 को एक रिपोर्ट में कहा गया था कि घाटी के जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और शस्त्रागारों से हथियार और गोला-बारूद लूटे गए थे, लेकिन यह जानकारी पूरी नहीं है ।” कुछ भ्रमित करने वाला है”

मणिपुर पुलिस का कहना है कि सुरक्षा बलों से लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के लिए पहाड़ी और घाटी इलाकों में लगातार छापेमारी चल रही है और अब तक घाटी के जिलों में 1057 हथियार और 14201 गोला-बारूद और पहाड़ी जिलों में 138 हथियार और 121 गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने कहा, ”तीन अगस्त को हुई हिंसा की घटना में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों और उपद्रवियों के पास से 15 हथियार बरामद किये.”

मणिपुर पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा, ”इम्फाल-पश्चिम जिले के लिलोंग चाजिंग में तौपोकपी पुलिस चौकी के क्षेत्र में कल भीड़ द्वारा एक पुलिस दल से हथियार छीनने का प्रयास किया गया। हालांकि, पुलिस बल सतर्क था और वे बदमाशों का पीछा किया और मार गिराया.” गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद कर लिया.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here