28 C
Mumbai
Thursday, March 28, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

होण्डा ने लाॅन्च किया ग्राज़िया का आधुनिक अरबन 125 सीसी स्पोर्ट्स एडीशन, आकर्षक कीमत रु 82,564

होण्डा ने अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेन्ट को और अधिक रोचक बनाया है

नई दिल्ली : होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने अपने आधुनिक अरबन 125 सीसी स्कूटर के नए अवतार- स्पोर्टी, शानदार, बेहतरीन-ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन का लाॅन्च किया है। नए ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन के बारे में बात करते हुए अत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले 20 सालों में होण्डा ने स्कूटर बाज़ार को नए आयाम दिए हैं, जो समय के साथ लगातार विकसित हुआ है।

अपने प्रीमियम स्कूटर सेगमेन्ट को और अधिक रोचक बनाते हुए, हमें खुशी है कि हम इस कैटेगरी में सबसे आधुनिक स्कूटर-ग्राज़िया के नए स्पोर्ट्स एडीशन का लाॅन्च कर रहे हैं।’’ लाॅन्च के अवसर पर यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘होण्डा ग्राज़िया एक आधुनिक 125 सीसी अरबन स्कूटर है, जिसे खासतौर पर उन राइडरों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जो अपने युवा एवं रोमांचक व्यक्तित्व की अनूठी छाप छोड़ना चाहते हैं।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

ग्राज़िया का नया स्पोर्ट्स एडीशन निश्चित रूप से इन युवाओं को खूब लुभाएगा। शैक्षणिक संस्थान अपने परिसर फिर से खोलने जा रहे हैं, ऐसे में ग्राज़िया का स्पोर्ट्स एडीशन ऐसे कई युवाओं के लिए नया विकल्प होगा जो दोपहिया वाहन के साथ अपने व्यक्तित्व में निखार लाना चाहते हैं।’’

अपने स्पोर्टी कलर और ग्राफिक्स के साथ ग्राज़िया का नया लुक सड़क पर इसकी मौजूदगी को सशक्त बनाता है। ऐजी हैडलैम्प और पाॅज़िशन लम्ैप, फ्रंट पर स्टाइल और टेक्नोलाॅजी का बेहतरीन संयोजन पेश करते हैं। खासतौर पर आधुनिक युवा उपभोक्ताओं को लुभाने वाले नए रेसिंग स्ट्राइप्स और रैड-ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन इसे शानदार लुक देते हैं। ग्राज़िया का नया लोगो इसे स्पोर्टी और स्टाइलिश बनाता है। इसके अलावा कलर फ्रन्ट आर्क और रियर ग्रैब रेल का संयोजन ग्राज़िया को और भी अधिक स्टाइलिश बनाते हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें 

ग्राज़िया अपनी आधुनिक तकनीक और इनोवेशन्स के साथ राइडरों को नया जोश देता है। ग्राज़िया का BSVI कम्प्लायन्ट 125cc PGM-FI HET (होण्डा ईको टेक्नोलाॅजी) इंजन, एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर (eSP) से पावर्ड है। इसके अलावा स्मार्ट फीचर्स जैसे आइडलिंग स्टाॅप सिस्टम और साईड स्टैण्ड इंडीकेटर विद इंजन कट-ऑफ इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

इंटीग्रेटेड पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और री-डिज़ाइन्ड ग्लव बाॅक्स जैसे फीचर्स राइड को और भी आरामदायक बनाते हैं। टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पहले से अधिक ग्राउण्ड क्लीयरेन्स (+16mm) सुनिश्चित करते हैं कि मुश्किल सड़कों पर भी राइड स्मूद बनी रहे। नया स्प्लिट पाॅज़िशन लैम्प, चिज़ल्ड टेल लैम्प, जैट इन्स्पायर्ड रियर विंकर्स, स्प्लिट ग्रैब रेल और प्रीमियम ब्लैक एलाॅय व्हील्स इसे कई गुना स्टाइलिश बनाते हैं। साथ ही फुली-डिजिटल मीटर, मल्टी फंक्शन स्विच, ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन को शानदार और बेहतरीन बनाते हैं!

मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

नया ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन दो रंगों- पर्ल नाईट स्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रैड में उपलब्ध है। रु 82,564 की आकर्षक कीमत (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम, हरियाणा) पर, ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडीशन देश भर में होण्डा के टूव्हीलर डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here