33 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

3.88 करोड़ रुपये के आभूषण लूट ले गए बदमाश कुरियर कंपनी की गाड़ी रोक, हाईवे पर हुई घटना

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक कुरियर कंपनी की गाड़ी से 3.88 करोड़ रुपये के चांदी और नकली आभूषण बदमाशों ने लूट लिए। ये घटना राजकोट-अहमदाबाद पर सायला कस्बे के पास हुई। घटना के वक्त कुरियर कंपनी की वैन को बदमाशों ने रोका और चालक पर हमला करके लूट को अंजाम दिया। 

क्या है पूरा मामला? 
सुरेंद्रनगर जिले के पुलिस अधीक्षक हरेश दुधत ने कहा कि लुटेरे तीन कारों में आए और शुक्रवार देर रात राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर सायला कस्बे के पास कुरियर कंपनी का वैन रोक लिया। दुधात ने कहा, ‘हमलावर 3.88 करोड़ रुपये के आभूषण लूटने के बाद अपने वाहनों में भाग गए। हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए 15 टीमों का गठन किया है।’ 

कूरियर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि वैन में जो गहने रखे थे, उसे देशभर के अलग-अलग हिस्सों में भेजना था। हमारी वैन हर दिन राजकोट से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कीमती सामान पहुंचाती है। वैन चालक ने शुक्रवार देर रात किसी और के मोबाइल से हमें फोन किया और हमें सूचित किया कि कुछ लोगों ने उसे पीटने के बाद आभूषण पार्सल लूट लिए हैं। पार्सल लगभग 50 व्यापारियों और जौहरियों के थे।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here