लोकसभा चुनाव में हार के बाद वाम दलों की आलोचना करने पर एक पुजारी को ‘अज्ञानी’ कहने पर भाजपा और कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर हमला बोला है। दोनों पार्टियों केरल के सीएम कड़ी निंदा की है।
कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने केरल के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि पिनाराई राज्य के सबसे ज्ञानी व्यक्ति हैं। जिन्हें पुजारियों को अज्ञानी कहने की पुरानी आदत है। वहीं बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने कहा, ‘विजयन की यह टिप्पणी बताती है कि वह उन लोगों के लिए अभी भी असहिष्णु हैं जो लोग मुख्यमंत्री से असहमत होते हैं।’ मुरलीधरन ने बताया कि मार्क्सवादी नेता जब सीपीआई (एम) के राज्य सचिव थे, तब उन्होंने थामरसेरी के पूर्व बिशप मार पॉल चित्तिलापिल्ली को मनहूस कहा था। उनकी पुजारी को अज्ञानी कहने की टिप्पणी बताती है कि पिछले 8 सालों से उनमें कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है।
‘राजनेताओं को आलोचना का जवाब अच्छे व्यवहार के साथ देना चाहिए’
चेन्निथला ने आगे कहा कि जो भी व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र में है उसकी आलोचना हमेशा होती रहेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को अपनी आलोचना का विश्लेषण करना चाहिए और इसका जवाब शांति और अच्छे व्यवहार से देना चाहिए। किसी भी पुजारी या बिशप को अज्ञानी कहना बहुत ही गलत तरीका है। अगर कोई सरकार या मुख्यमंत्री की आलोचना करता है तो आप उसे अज्ञानी या मनहूस नहीं कह सकते हैं।
वहीं भाजपा नेता ने कहा कि पुजारी ने जो भी एलडीएफ के लिए कहा है वही केरला की जनता भी सोचती है।
गीवर्गीस कोरिलोस ने की थी विजयन सरकार की आलोचना
निरनम सूबा के पूर्व मेट्रोपॉलिटन गीवर्गीस कोरिलोस ने फेसबुक पर पोस्ट करते लिखा था कि विजयन सरकार का खराब प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में लेफ्ट पार्टी के खराब प्रदर्शन का कारण था। कोरिलोस ने विजयन सरकार के भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस और राहुल गांधी पर ज्यादा जुबानी हमले बोलने के कारण आलोचना की थी।
वहीं कोरिलोस की पोस्ट पर पलटवार करते हुए केरल के मुख्यमंत्री विजयन पिनाराई ने कहा था कि गीवर्गीस कोरिलोस की पोस्ट देखकर लगता है कि पुजारियों में भी मूर्ख लोगे होते हैं।
गीवर्गीस कोरिलोस को लेफ्ट समर्थक के रूप में जाना जाता है
कोरिलोस को प्रो लेफ्ट के रूप में जाना जाता है। शनिवार को जब पुजारी से पूछा गया कि उन्होंने ये पोस्ट क्यों की थी, जिसके जवाब में कोरिलोस ने कहा कि मुझे अब इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है, मेरी पोस्ट अभी भी फेसबुक पर ही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दिल से अभी भी लेफ्ट का समर्थक हूं और हमेशा रहूंगा।