28 C
Mumbai
Friday, March 31, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

FIR: रामदेव के खिलाफ आतंकियों से नमाज़ियों की तुलना करने पर

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाने में रविवार को एक स्थानीय व्यक्ति ने योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चौहटन थानाधिकारी भुताराम ने बताया कि स्थानीय निवासी पठाई खान ने रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि गुरुवार को बाड़मेर में संतों की एक सभा में योग गुरु बाबा रामदेव ने मुस्लिमों पर आतंक का सहारा लेने, हिंदू लड़कियों का अपहरण करने और नमाज़ को आतंक से जोड़ने का आरोप लगाया था. बता दें कि बाबा रामदेव के बयान पर विवाद का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ महीने पहले रामदेव ने महिलाओं को लेकर बयान दिया था. जिसे लेकर भी जमकर विवाद हुआ था. उस दौरान महाराष्ट्र के ठाणे में आयोजित एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा था कि महिलाएं साड़ी, सलवार कमीज या बिना कुछ पहने भी अच्छी दिख सकती हैं.

इस पूरे विवाद के बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें रामदेव मुस्‍कुराते हुए कहते सुनाई दे रहे थे कि सबके चेहरे पर मैं देख रहा हूं सब बहुत खुश लग रही हैं. आप खुशनसीब हैं. सामने वालियों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया. पीछे वालों को तो मौका ही नहीं मिला. शायद घर से झोले में साड़ी पैककर के लाई थीं. आप साड़ी पहनकर भी अच्‍छी लगती हैं. आप अमृताजी की तरह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई इसे ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here