28 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

Maharashtra: उद्धव खेमे के शिवसेना नेता पर विशेष अदालत में ED के गंभीर आरोप, आपराधिक आय से खरीदी संपत्ति

Maharashtra का खिचड़ी घोटाला पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के खेमे से जुड़े शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे या UBT) नेता की परेशानी बढ़ा सकता है। मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता सूरज चव्हाण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विशेष अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान ईडी ने आरोप लगाया कि आपराधिक आय से सूरज ने बड़े पैमाने पर संपत्ति खरीदी है। आपराधिक आमदनी से संपत्ति खरीदने का आरोप लगाते हुए ईडी ने कहा, पैसों का इस्तेमाल डेयरी व्यवसाय में निवेश और संपत्ति खरीदने के लिए किया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग की रोकथाम के लिए बने कानून के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली मुंबई की विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष सुनवाई के दौरान सोमवार को ईडी ने कहा, कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान प्रवासी लोगों को खिचड़ी बांटने के दौरान आर्थिक अनियमितताएं हुईं। इन आरोपों के तहत सूरज चव्हाण को हिरासत में लिया गया। दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने सूरज की हिरासत 25 जनवरी तक बढ़ा दी।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज प्राथमिकी से सामने आया पूरा मामला
चव्हाण उद्धव खेमे की शिवसेना में शिवसेना यूबीटी युवा शाखा, युवा सेना की कोर कमेटी के सदस्य हैं। ईडी ने खिचड़ी घोटाले के आरोपों से घिरे इस नेता को 17 जनवरी को हुई पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। चव्हाण सीएम उद्धव के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं। खबर के मुताबिक सोमवार को चव्हाण की हिरासत अवधि समाप्त हो रही थी। रिमांड बढ़ाने की अपील करते हुए विशेष अदालत में ईडी ने कहा, मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में इनकी सक्रिय भूमिका रही है। मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। बाद में पूरा मामला ईडी को सुपुर्द कर दिया गया।

8.64 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आरोप
पुलिस का आरोप है कि प्रवासियों को खिचड़ी बांटने के काम में बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) की तरफ से ठेका देते समय कथित तौर पर गंभीर अनियमितताएं हुईं। ईडी का आरोप है कि खिचड़ी बांटने के बदले गलत तरीके से पैसों का लेन-देन हुआ। बीएमसी ने खिचड़ी बांटने के लिए फोर्स वन मल्टी सर्विसेज नाम की संस्था के खाते में 8.64 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस कंपनी को खिचड़ी बांटने का ठेका दिया गया था।

कहां से पैदा हुई आपराधिक आय
ईडी की जांच के मुताबिक फोर्स वन मल्टी सर्विसेज ने लगभग 3.64 करोड़ रुपये की ‘आपराधिक आय’ जुटाए। इस राशि में 1.25 करोड़ रुपये शिवसेना नेता सूरज चव्हाण के निजी बैंक खाते में भेजे गए। 10 लाख रुपये उनकी साझेदार कंपनी-फायर फाइटर्स एंटरप्राइजेज के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। दोनों राशि मिलाकर चव्हाण पर 1.35 करोड़ रुपये की ‘आपराधिक आय’ अर्जित करने का आरोप है। ईडी का आरोप है कि चव्हाण ने इन पैसों का इस्तेमाल फ्लैट खरीदने, खेती वाली जमीन और डेयरी व्यवसाय में निवेश के अलावा देनदारियों और दूसरे खर्चों के व्यक्तिगत भुगतान के लिए भी किया। रिमांड बढ़ाने की जरूरत पर ईडी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से और संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। पुलिस और चव्हाण का आमना-सामना जरूरी है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here