33 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

NCP प्रमुख के पद से शरद पवार ने दिया इस्तीफा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया है. शरद पवार ने कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं. इस दौरान शरद पवार ने कहा कि अब मेरे पास और कोई जिम्मेदारी नहीं है। मेरे पास राज्यसभा सांसद के रूप में तीन साल बचे हैं। इस दौरान मैं राज्य और केंद्र के मुद्दों पर नजर रखूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं साफ तौर पर बताना चाहता हूं कि मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है.

वहीं, शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि शरद पवार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए. एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।

शरद पवार का इस्तीफा वापस लेने की मांग जोर पकड़ चुकी है. न केवल कार्यकर्ता बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और अन्य नेताओं ने भी शरद पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल भावुक हो गए क्योंकि पार्टी प्रमुख शरद पवार ने इस्तीफे की घोषणा की। वहीं, शरद पवार ने एनसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सब मिलकर काम करें, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.

वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, ‘पवार साहब ने खुद कुछ दिन पहले सरकार बदलने की जरूरत की बात कही थी. उनके इस फैसले को हमें उनकी उम्र और सेहत के लिहाज से भी देखना चाहिए। वह इस्तीफा वापस नहीं लेंगे.” अजित पवार ने कहा कि शरद पवार की उम्र को देखते हुए यह फैसला किया गया है. वह सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष नहीं है, इसका मतलब यह नहीं कि वह पार्टी में नहीं है। भावुक न हों जो भी नया राष्ट्रपति होगा, हम उसके साथ खड़े रहेंगे। पवार साहब ने अब फैसला ले लिया है। वह वही पार्टी है, लेकिन नए नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए। नया अध्यक्ष पवार साहब के मार्गदर्शन में ही काम करेगा। अध्यक्ष चुनने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो नए अध्यक्ष पर फैसला लेगी। नए नेतृत्व को मौका मिलना चाहिए और वह भी उनके मार्गदर्शन में काम करेगा।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here