32 C
Mumbai
Tuesday, June 6, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

एशिया कप हॉकी में सुपर-4 में भारत ने जापान को झटका देकर जीत से की शुरुआत

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज में जीत के साथ आगाज किया है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से मात दी. भारत की ओर से मंजीत (8वें मिनट) और पवन राजभर (35वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं जापान की ओर से इकलौता गोल तकुमा निवा ने मैच के 18वें मिनट में किया.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

जापान के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम ने लीग मैच में मिली हार का भी बदला चुका लिया. गौरतलब है कि लीग मैच में जापान ने भारत को 5-2 से शिकस्त दी थी. जापान ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच जीते थे और वह पूल-एमें टॉप पर रही थी. वहीं भारत और पाकिस्तान दोनों के ही चार अंक थे, लेकिन मौजूदा चैम्पियन भारत ने बेहतर गोल अंतर के कारण अगले दौर में जगह बनाई.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

भारत के अलावा सुपर-4 स्टेज में जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई है. ये सभी टीम एक-दूसरे से एक-बार भिड़ेंगी जिसके बाद टॉप दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में रविवार को मलेशिया का सामना करेगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी नए चेहरों को मौका दिया है. टीम की कप्तानी अनुभवी बीरेंद्र लाकड़ा कर रहें हैं, वहीं, सरदार सिंह कोच की भूमिका में हैं. एशिया कप का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, तब भारतीय टीम ने मलेशिया को हराकर तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here