23 C
Mumbai
Saturday, December 14, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के नये मामले 18 हजार के पार, मौके की नज़ाकत देख कोरोना ने भी पकडी रफ्तार ?

किसानों पर नहीं हो पाया काबू , तो कोरोना भी हो रहा बेकाबू ? वाह रे वाह! चाणक्य बाबू !!

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

नयी दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों के कई दिनों तक 15 हजार से नीचे रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी और इस दौरान 18 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हालांकि राहत की बात यह है कि इस अवधि में 20 हजार से अधिक मरीजों को संक्रमण से निजात भी मिली है। इस बीच देश में अब तक 29 लाख 28 हजार 53 लोगों को कोविड-19 के टीके लगाये जा चुके हैं।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

163 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 18,855 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ सात लाख 20 हजार से अधिक हो गयी है। राहत की बात यह रही कि इस दौरान 20,746 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 94 हजार 352 हो गयी। सक्रिय मामले 2,054 कम होकर 1,71,686 रह गये हैं । इसी अवधि में 163 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 54 हजार 10 हो गया।

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

रिकवरी दर बढ़कर 96.96 प्रतिशत
देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.96 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.60 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अब भी 1.44 प्रतिशत है।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here