30 C
Mumbai
Monday, September 25, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

"मानवाधिकर आभिव्यक्ति, आपकी आभिव्यक्ति" 100% निडर, निष्पक्ष, निर्भीक !

डिजिटल कैंपेन ‘बीस साल, तुम्हारा ख़्याल’ के साथ फेनेस्टा ने मनाई 20वीं सालगिरह

भारत के नंबर 1 विंडोज़ एण्ड डोर ब्राण्ड फेनेस्टा ने अनूठे अभियान ‘बीस साल, तुम्हारा ख्याल’ के साथ अपनी 20वीं सालगिरह का जश्न मनाया, फेनेस्टा का यह अभियान ब्राण्ड को भावनात्मक रूप से उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। कंपनी ने सभी डिजिटल प्लेटफाॅम्र्स पर अपने इस कैंपेन को जारी किया है। यह अभियान पिछले बीस सालों के दौरान उपभोक्ताओं के साथ फेनेस्टा की यात्रा पर रोशनी डालता है और उन्हें उत्कृष्ट प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ उपलब्ध कराने की ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

60 सैकण्ड का डिजिटल विडियो फोरएवर फिल्मोहोलिक्स द्वारा प्रोड्यूस एवं टिटस उप्पुटुरू द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इसमें पिता और बेटी के बीच के 20 साल के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया है। डिजिटल फिल्म के माध्यम से ब्राण्ड उपभोक्ताओं के साथ अपने 2 दशकों की यात्रा का जश्न मनाता है। फेनेस्टा पिछले 20 सालों से उपभोक्ताओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है, जो न सिर्फ उन्हें खूबसूरत प्राकृतिक नज़रों का अनुभव प्रदान करता है, बल्कि एक पिता की तरह उनकी सुरक्षा का भी ख़्याल रखता है।

फिल्म पिता और बेटी के बीच के अटूट रिश्ते पर रोशनी डालती है। पिछले सालों के दौरान एक छोटी बच्ची इसी इंतज़ार के साथ बड़ी हुई कि उसके पिता काम से कब वापस लौटेंगे…… जब वह छोटी बच्ची थी, फिर वह थोड़ी बड़ी हुई जब अंधेरी रात में तूफ़ान के बीच अपने कमरे की खिड़की के पास बैठकर पढ़ती थी और इसके बाद खूबसूरत टीनऐजर बन गई और एक लड़के के साथ बातचीत करने लगी।

पिता और बेटी के बीच का रिश्ता समय के साथ विकसित होता है। समय के साथ भूमिकाएं बदल जाती हैं और फिर हम देखते हैं कि पिता अपनी बेटी के काम से लौटनेे का इंतज़ार कर रहा है। इस तरह फिल्म सुपर ‘बीस साल, तुम्हारा ख़्याल’ के दृष्टिकोण पर खरी उतरती है।

इस अवसर पर मिस सुस्मिता नाग, सीएमओ, फेनेस्टा बिल्डिंग सिस्टम्स ने कहा, ‘‘20 साल की सफल यात्रा फेनेस्टा के लिए बड़ी उपलब्धि है। फेनेस्टा एक ऐसा ब्राण्ड है जो सर्वश्रेष्ठ दरवाज़ांे एवं खिड़कियों के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमें खुशी है कि 20वीं सालगिरह के मौके पर हम पिता-बेटी के रिश्ते की दिल को छू जाने वाली कहानी लेकर आए हैं, जिसे हमारी खिड़कियों से फिल्माया गया है। फेनेस्टा की खिड़कियां हमेशा से संरक्षक रही हैं और बाहरी दुनिया के खूबसूरत नज़ारों को दिखाती रहीं हैं। विज्ञापन बड़ी ही खूबसूरती से बताता है कि किस तरह वे जीवन के सबसे कीमती पलों का आनंद उठा सकते हैं।’’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here