दीवाली से पहले शेयर बाजार का निकला दिवाला निकल गया और निवेशकों के एक दिन में 4.80 लाख करोड़ स्वाहा हो गए, सेंसेक्स में 6 महीने की सबसे यह बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1158 लुढ़ककर 60 हज़ार के नीचे बंद हुआ.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
गुरुवार को गिरावट के साथ ही बाजार की ओपनिंग हुई, और दिन ढलने के साथ ही दबाव बढ़ता गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 353 अंक गिरकर 17,857 पर बंद हुआ. मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स का पिछले 20 दिनों का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले 8 अक्टूबर को सेंसेक्स ने 60 हजार के लेवल टच किया था.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
गुरुवार को सेंसेक्स में 1158 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई, इससे 6 महीने पहले 12 अप्रैल को सेंसेक्स में 1700 अंकों की गिरावट आई थी.आज की भारी गिरावट से निवशेकों का तगड़ा झटका लगा है. केवल गुरुवार की गिरावट से मार्केट कैप (Market Cap) में 4.80 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.
इस गिरावट में सबसे ज्यादा सरकारी कंपनियों के शेयर पिटे. गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा अडानी पोर्ट के शेयर करीब 8 फीसदी टूटे. वहीं आईटीसी के शेयर 5.60 फीसदी लुढ़के. रिलायंस के शेयर 1.26% और TCS के शेयर 1.85% गिरकर बंद हुए. एक्सिस बैंक 3.75%, कोटक बैंक 4.05%, SBI 3.42% और ICICI बैंक 4.39% टूटकर बंद हुए.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वहीं IRCTC के शेयर गुरुवार को शानदार 10.65 फीसदी की बढ़त के साथ 913 रुपये पर बंद हुआ. इसका कारण यह है कि इसमें शेयरों का विभाजन हुआ. एक शेयर को 5 शेयर्स में बांटा गया है. इससे शेयर की कीमत कम हो गई है.