29 C
Mumbai
Saturday, April 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

खाई में गिरी वैष्णो देवी जा रही बस, 10 लोगों की हई मौत

अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही एक बस के झज्जर कोटली में 50 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 10 की मौत हो गई और 12 घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि जम्मू में हुए बस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस संख्या यूपी81सीटी-3537 में 65 से अधिक यात्री सवार थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जैसे ही बस झज्जर कोटली पहुंची, बस नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई। झज्जर कोटली जम्मू जिले में कटरा से लगभग 15 किमी दूर स्थित है।

सीआरपीएफ के अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि सुबह जैसे ही हमें हादसे की जानकारी मिली. तत्काल हमारी टीम यहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रही थी। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग सवार थे। ये सभी कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here