30 C
Mumbai
Wednesday, April 24, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

15वीं स्थान पर लुढ़के अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट में

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी को जो झटका लगा है, उससे हाल फिलहाल उन्हें राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. बुधवार को अडानी की नेटवर्थ में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई और वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर सीधे 15वें नंबर पर पहुंच गए.

बता दें गौतम अडानी के साम्राज्य में ये सुनामी महज एक हफ्ते में ही आई है. Hindenburg ने बीते 24 जनवरी को अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसमें ग्रुप पर कर्ज को लेकर भी दावे किए गए थे. इस रिपोर्ट के बाद से ही Adani Group के निवेशकों के सेंटिमेंट पर ऐसा असर पड़ा कि गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर भरभराकर टूटने लगे. यही नहीं गिरावट का ये सिलसिला तब से अब तक लगातार जारी है.

मंगलवार को ही अडानी Top-10 Billionaires की लिस्ट से बाहर हुए थे, वहीं अब वे खिसककर 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं. फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ में बीते 24 घंटे में ही 13.1 अरब डॉलर की कमी आई है और अब उनकी कुल संपत्ति महज 75.1 अरब डॉलर रह गई है. बीते साल 2022 में गौतम अडानी दुनिया के अन्य अमीरों की तुलना में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे थे और टॉप-10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे.

अडानी ग्रुप के FPO के सब्सक्रिप्शन के बाद आज उस शेयर की ज़बरदस्त धुलाई हुई. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर आज 28 प्रतिशत से ज़्यादा टूटकर बंद हुआ. आज अडानी की कंपनियों का शेयर मार्किट में क्या हाल हुआ:-

अडानी इंटरप्राइजेज -838.55 (-28.20%) नीचे
अडानी पोर्ट्स -117.50 (-19.18%) नीचे
अडानी टोटल गैस -210.80 (-10.00%) लोअर सर्किट
अडानी पावर -11.15 (-4.98%) लोअर सर्किट
अडानी विल्मर -23.30 (-5.00%) लोअर सर्किट
NDTV -12.40 (-5.00%) लोअर सर्किट
अडानी ग्रीन एनर्जी -68.55 (-5.60%) नीचे
अडानी ट्रांसमिशन -50.50 (-2.85%) नीचे

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here