28 C
Mumbai
Thursday, May 2, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

CISF जवानों को लोकसभा चुनाव में दे दी छापेमारी की ड्यूटी, एसपी बोले- वांटेड को पकड़ोगे तो मिलेगा सम्मान

लोकसभा चुनाव में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी को लेकर एक विचित्र आदेश सामने आया है। मामला बिहार का है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर, की तरफ से चुनावी ड्यूटी पर आए सीआईएसएफ जवानों से कहा गया कि आपका कार्य संतोषजनक नहीं है। तीन थाना क्षेत्रों में सीआईएसएफ जवानों द्वारा रोजाना छापा मारा जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। जो भी कर्मी अपनी ड्यूटी अच्छे से करेंगे, उन्हें जिलाधिकारी, समस्तीपुर के स्तर से सम्मानित किया जाएगा। जिनका काम ठीक नहीं होगा, उनकी जिम्मेदारी तय होगी। जब यह मामला बढ़ने लगा तो सीआईएसएफ के आईजी ने एसपी समस्तीपुर को अपने पत्र के माध्यम से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की चुनावी ड्यूटी के बारे में जारी दिशा निर्देशों एवं नियमों की जानकारी दे दी।   

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, समस्तीपुर द्वारा 21 मार्च को दलसिंहसराय के आरबी कालेज में स्थित सीआईएसएफ कंपनी 391/574बी के बटालियन कमांडर को एक पत्र भेजा गया था। वह पत्र, लोकसभा चुनाव में सीएपीएफ बलों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का फलाफल संतोषजनक नहीं पाए जाने के संबंध में लिखा गया था। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने लिखा, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस कंपनी के तीन प्लाटून प्रत्येक दिन, तीन अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में छापामारी कर रही है। इस छापामारी का फलाफल संतोषजनक नहीं है। मतलब, नतीजे अच्छे नहीं मिल रहे। सीआईएसएफ के बटालियन कमांडर को लिखे पत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने कहा, आपके आगमन के साथ ही आपको फरार लोगों/ अपराधियों/वांछितों एवं वारंटियों की सूची उपलब्ध करा दी गई थी। 

बलकर्मियों की जिम्मेदारी तय होगी
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में सूची के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी 31 मार्च 2024 तक करना जरुरी है। स्थानीय थाना से सहयोग लेकर अधिकतम गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस मामले में जो भी कर्मी अच्छा काम करेंगे, उन्हें जिलाधिकारी, समस्तीपुर के स्तर से सम्मानित किया जाएगा। अगर नतीजा ठीक नहीं मिला तो ऐसे अधिकारियों व कर्मियों की जिम्मेदारी तय होगी। 

इसके बाद उपमहानिरीक्षक कार्यालय, सीआईएसएफ द्वारा समस्तीपुर के एसपी को पत्र लिखा गया। आईजी सीआईएसएफ ने लिखा, बल की कंपनी 391 (यूआईडी 574बी), समस्तीपुर जिले में संसदीय चुनाव कार्य (जीपीई 2024) के लिए प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। उसे फरार हुए अपराधियों/वांछितों एवं वारंटियों को सीधे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी ने इस संबंध में नई दिल्ली स्थित सीआईएसएफ हेडक्वार्टर के द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘हैंडबुक ऑफ पुलिस अफसर’ के चेप्टर 9 का हवाला दिया। उसमें चुनाव के दौरान सीएपीएफ की भूमिका के बारे में बताया गया है। इन दिशा निर्देशों में उक्त जिम्मेदारी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। 

निर्धारित समय पर रिपोर्ट कर रही कम्पनी
ऐसे में चुनावी ड्यूटी के दौरान फरार हुए अपराधियों/वांछितों और वारंटियों को सीधे गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नहीं है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की कंपनी संख्या ‘391’, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा निर्धारित की जा रही दैनिक कार्य योजनाओं के अनुसार, संबंधित पुलिस थाना में निर्धारित समय पर रिपोर्ट कर रही है। स्थानीय पुलिस की अगुवाई में विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे, वाहन चेकिंग, एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च व छापामारी आदि में उचित सहायता प्रदान की जा रही है।  

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here