28 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

NEFT सर्विस शनिवार रात से 14 घंटे के लिये रहेगी बाधित

नई दिल्ली: बैंकिंग से जुड़ा कोई लेन-देन हो तो उसे शनिवार से पहले ही निपटा लें क्योंकि शनिवार की रात से रविवार दोपहर तक करीब 14 घंटे तक यह प्रभावित रहेगा. कुछ दिनों पहले केंद्रीय बैंक RBI द्वारा किए गए एलान के मुताबिक शनिवार आधी रात से लेकर रविवार की दोपहर करीब 14 घंटे तक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफऱ (NEFT) सर्विस बाधित रहेगी. केंद्रीय बैंक द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक इस दौरान तकनीकी अपग्रेडेशन के चलते एनईएफटी के जरिए फंड ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

NEFT सर्विस

केंद्रीय बैंक RBI के ट्वीट के मुताबिक एनईएफटी सर्विस 23 अप्रैल 2021 की रात 00:01 बजे से लेकर दोपहर 14:00 बजे तक एनईएफटी सर्विस बाधित रहेगी. एनईएफटी आरबीआई की एक सेंट्रलाइज्ड पेमेंट सिस्टम है जिसे आरबीआई संचालित करती है और इसके जरिए बेनेफिशिएरी अकाउंट में नियर-रीयल टाइम में फंड ट्रांसफर किया जा सकता है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

आरबीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 मई 2021 को 14 घंटे के लिए सिर्फ एनईएफटी के जरिए ही ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सेवाएं बंद रहेगी. इस दौरान फंड ट्रांसफर करने के लिए यूजर्स रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि आरटीजीएस के जरिए छोटे फंड ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे क्योंकि इसके जरिए पैसे भेजने की न्यूनतम सीमा 2 लाख रुपये है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here