24 C
Mumbai
Saturday, December 14, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आईसीएसई की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 10वीं की परीक्षा 5 मई से, 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं की परीक्षा पांच मई से वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होगी. आमतौर पर सीआईसीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा देर से हो रही है. परीक्षा परिणाम स्कूल क्वॉर्डिनेटर के माध्यम से जारी किए जाएंगे. परीक्षा रिजल्ट काउंसिल के दफ्तर से उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं उम्मीदवारों, अभिभावकों या फिर संरक्षकों से किसी पूछताछ को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आईसीएसई (ICSE) यानी 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से शुरू होंगी. CISCE (Council for the Indian School Certificate Examinations) के सचिव गैरी अराथून ने कहा, ‘द इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं की परीक्षा 5 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं दिन के 11 बजे से शुरू होंगी. कुछ पेपर्स के एग्जाम्स सुबह 9 बजे से लिए जाएंगे.

कक्षा 12वीं यानी आईएससी बोर्ड की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. 8 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस पेपर-2 का प्रैक्टिकल-प्लानिंग सेशन होगा, जो 90 मिनट का पेपर होगा. वहीं 9 अप्रैल से शुरू होने वाले बाकी सब्जेक्ट की परीक्षा का समय तीन घंटे होगा.

आईसीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर दोनों कक्षाओं की परीक्षा की डेट शीट देखी जा सकती है.

Important Links:

For Online Application Link. Go Here

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

Jobs MPIDC (मध्य प्रदेश)- 14 Vacancies 2021

Pay Scale:

Selected candidates will get a salary of Rs. 1,00,000/- to Rs. 2,00,000/- per month.

Vacancy Details of MPIDC Jobs Notification 2021 >Click Here<

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

Jobs JPSC (झारखण्ड) – 14 Vacancies – Professors & Assistant Librarian Jobs Notification 2021

Pay Scale:

Selected contenders will get a salary of Rs. 15,600/- to Rs. 1,44,200/- per month. >Click Here<

Vacancy Details of JPSC Jobs Notification 2021 >Click Here<

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Jobs RVUNL (राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. भर्ती) – Junior Assistant, Jr. Accountant & Other

Pay Scale:

Selected contenders will get a salary of Rs. 20,800/- to Rs. 37,800/- per month.

Vacancy Details of RVUNL Jobs Notification 2021 >Click Here<

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here