29.9 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूक्रेन में फंसी छात्रा गरिमा मिश्रा ने मोदी सरकार पर उठाये सवाल: पूंछा- कहाँ हैं मोदी-योगी ?

रूस-यूक्रेन जंग का आज पांचवां दिन है. रूसी हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव के हालात बहुत खराब हो चुके हैं, शहर एक तरह से रूसी सेना के क़ब्ज़े में आ चूका है. ज़बरदस्त गोलाबारी हो रही है और इन सबके बीच हज़ारों भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स वहां बंकरों और अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशनों में शरण लिए हुए हैं.

यह सभी छात्र बहुत डरे हुए हैं और वीडियोज़ में अपना गुस्सा भारत सरकार पर उतार रहे हैं. यह साफ़ तौर पर आरोप लगा रहे हैं कि भारत सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है. इनमें बहुत से छात्र जिनके मन में प्रधानमंत्री मोदी की एक अवतार वाली छवि थी, सवाल कर रहे हैं कि कहाँ हैं मोदी और योगी? यह लोग कुछ नहीं करेंगे इसलिए आप लोग ही कुछ कीजिये।

Help Garima Mishra and other Indians stuck in Ukraine. She has accused the Russians of serious human rights violations against Indian students.

It’s so sad how she literally has to beg the government to help them by chanting nationalist slogans.

Originally tweeted by Alishan Jafri (@alishan_jafri) on February 27, 2022.

https://twitter.com/SoniaGandhi0/status/1498603286420590592?s=20&t=UDn9aIgdRh1ypuFGNJjR9Q

इन छात्रों के मन में बहुत गुस्सा है. भारत सरकार इन लोगों से यूक्रेन के बॉर्डर तक पहुँचने की बात करती है मगर उन्हें सीमाओं तक पहुँचने के लिए कोई मदद नहीं कर रही है. ऐसे में यूक्रेन में फंसे इन छात्रों का गुस्सा एकदम जायज़ है.

डिसक्लेमर- इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं कर रहे कि इसमें कितनी सच्चाई है

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here