34 C
Mumbai
Saturday, April 20, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

वो कर दिखाया अश्विन ने, जो कोई भी भारतीय गेंदबाज़ अब तक नहीं कर पाया

अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का कहर देखने को मिला। इसी के साथ उन्होंने वो रिकॉर्ड बनाया, जो अभी तक कोई भारतीय गेंदबाज नहीं बना सका।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दरअसल, अश्विन ने इस सीरीज में अपने नाम 32 विकेट किए। इससे पहले उन्होंने 2015 में भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 31 विकेट लिए थे। इसी के साथ अश्विन किसी टेस्ट सीरीज में दो बार 30 या उससे अधिक विकेट लेकर पहले भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन सहित कुल सात गेंदबाजों ने अब तक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए 30 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। अश्विन के साथ, इस लिस्ट में बिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर, सुभाष गुप्ते, कपिल देव, हरभजन सिंह और वीनू मांकड़ शामिल हैं। लेकिन अश्विन को छोड़कर बाकी 6 गेंदबाजों ने टेस्ट सीरीज में एक बार ही 30 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच अश्विन के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए थे। पहले मैच में अश्विन ने 9 विकेट लिए थे। उन्होंने दूसरे मैच में भी 8 विकेट लिए। तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। अश्विन ने इस मैच में 7 विकेट लिए थे। अब चौथे टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए। उन्होंने रूट को दूसरी पारी में आउट कर तीसरा विकेट लिया। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 106 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करे

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here