32 C
Mumbai
Tuesday, April 23, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

केजरीवाल ने पंजाब में मुफ्त बिजली के बाद, मुफ्त इलाज के लिए किये 6 और वादे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लिए आज 6 नए चुनावी वादे किये, जिसमें मुफ्त इलाज का वादा भी शामिल है. पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर सबको मुफ्त और अच्छा इलाज मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी अपने सीएम उम्मीदवार का एलान वक्त आने पर करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने आप सांसद भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. इन क्लिनिक्स को पिंड क्लिनिक कहा जाएगा. राज्य में 16 हजार पिंड क्लिनिक बनवाएंगे, ताकि इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े.’’ उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को हेल्थ कार्ड भी दिया जाएगा.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

केजरीवाल ने कहा, ‘’अगर पंजाब में हमारी सरकार बनी तो जितने सरकारी अस्पताल हैं उन सभी को एयर कंडीशन किया जाएगा. बड़े स्तर पर नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे.’’

केजरीवाल ने पंजाब की जनता से आज जो 6 वादे किये उनमें सभी के लिए निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा. सभी दवाएं, परीक्षण, ऑपरेशन मुफ्त, सभी को हेल्थ कार्ड,16000 पिंड/मोहल्ला क्लीनिक खोलना, नए विश्व स्तरीय सरकारी अस्पताल बनाना, पुराने को नया करना और सभी सड़क दुर्घटना पीड़ितों का का मुफ्त इलाज शामिल हैं

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मुख्यमंत्री पद के सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वक्त आने पर सबको बता दिया जाएगा. इसी दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ की. केजरीवाल ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि सही वक्त आने पर मैं राज्य को सबसे अच्छा मुख्यमंत्री दूंगा.

राज्य में कांग्रेस पार्टी में चल रहे घमासान पर भी अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस का हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है.’’

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here