28 C
Mumbai
Friday, March 29, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 2.99 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल

नई दिल्ली: दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल और डीजल के दाम में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी गई। इस बढ़ोतरी के साथ ही साल 2021 में अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में 53 बार बढ़ोतरी की गई है। सिर्फ जून के महीने में ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में 11 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। आज की बढ़ोतरी के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 108.63 रुपये के स्तर पर बिक रहा है। 

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 97 रुपये का स्तर पार कर 97.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, वहीं डीजल 87.97 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज की गई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 103.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहां डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर  है। 

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.40 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल 97 रुपये का स्तर पार कर 97.12 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है, जबकि डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। इसी तरह बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर के ऊपर 100.47 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि डीजल 93.26 रुपये के स्तर पर बिक रहा है। 

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जून के महीने में  पेट्रोल और डीजल के दाम में आज 11वीं बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस तरह महीने के 20 दिन में ही पेट्रोल की कीमत में 2.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 2.82 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसी तहर चार  मई से लेकर अभी तक के 48 दिनोंमें  हुई 27 बार की बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 6.82 रुपये और डीजल के दाम प्रति लीटर 7.24 रुपये तक बढ़ चुके हैं। 

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here