30 C
Mumbai
Friday, April 19, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बेकाबू हुयी जब ट्रैक्टर रैली, तब जान बचा कर भागी पुलिस

नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली हुयी बेकाबू, तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली हो रही थी. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए. सिंघू बार्डर से तय रूट से अलग किसान ITO तक पहुंच गए हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ क्लिक करें

जब ट्रैक्टर रैली हुयी बेकाबू

ITO पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा मचाया. उन्होंने डीटीसी बस को निशाना बनाया और फिर पुलिसकर्मियों पर अटैक कर दिया. जब ट्रैक्टर रैली बेकाबू हुयी उसके बाद वो शांत नहीं रहे. उन्होंने पुलिसवालों के पीछे ट्रैक्टर दौड़ा दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

मानवाधिकार अभिव्यक्ति न्यूज की चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड समाप्त होने के बाद ही किसानों को निश्चित मार्गों पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी. किसानों के मध्य दिल्ली की ओर जाने की हठ के बाद अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई.

“MA news” app डाऊनलोड करें और 4 IN 1 का मजा उठायें  + Facebook + Twitter + YouTube.

Download now

पुलिस ने शाहदरा में चिंतामणि चौक पर किसानों पर उस समय लाठीचार्ज किया, जब उन्होंने अवरोधक लांघने और गाड़ी के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए. पारम्परिक सिख यौद्धा ‘निहंग’ की भी अक्षरधाम मंदिर के पास सुरक्षा कर्मियों से झड़प हो गई.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here