39 C
Mumbai
Tuesday, April 16, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भाजपा के पब का जवाब कांग्रेस ने शैम्पेन से दिया

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के साथ जैसे को तैसा वाला फार्मूला अपनाया, अनैतिक होती राजनीति में अब यह एक साधारण सी बात है. किसी पर कीचड़ उछलने से पहले यह सोच लो कि इस कला पर अब सिर्फ आपका ही पेटेंट नहीं, आप से ही दूसरों ने इस कला को सीख लिया है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दरअसल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय नेपाल की अपनी निजी यात्रा पर गए हैं. इस बीच बीजेपी ने मंगलवार को उनका एक वीडियो शेयर कर उनपर निशाना साधा है. इस वीडियो में वह पब में दिख रहे हैं. इस पर कांग्रेस की ओर से भी राहुल गांधी के बचाव में बीजेपी पर पलटवार किया गया है. कांग्रेस ने बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह शैम्पेन की बोतल खोलते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस के नेता और सांसद मणिकम टैगोर ने प्रकाश जावड़ेकर की यह फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके पूछा है- यह कौन हैं?

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी के पब वाले मुद्दे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं. सुबह से ही दोनों दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी ट्विटर पर राहुल गांधी का यह वीडियो शेयर किया है.

वीडियो के साथ रिजिजू ने लिखा है, ‘वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप या प्राइवेट फॉरेन ट्रिप अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है.

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो सामने आने के बाद कहा, ‘राहुल गांधी मैत्री देश नेपाल अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए हैं. किसी शादी में शामिल होना देश में अब तक अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. शायद आज के बाद बीजेपी यह तय करे कि क्या दोस्त होना या किसी शादी में शामिल होना गैर कानूनी है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीं बीजेपी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी को पार्टी करने से कोई नहीं रोक सकता है. वह अपनी पार्टी को ठीक से चलाने से कहीं अधिक इन पार्टियों में शामिल होते हैं. हम अपनी राजनीतिक पार्टियों के लिए काम करते हैं, लेकिन वह पार्टियों में शामिल होते हैं.

उधर रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी की ओर से 2015 में तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार के दौरान लाहौर में एक शादी समारोह में शामिल होने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी नवाज शरीफ का केक काटने के लिए नेपाल नहीं गए हैं.

समाचारपत्र द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू में हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here