27 C
Mumbai
Thursday, December 5, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे में सपा की साइकिल दौड़ रही है सरपट

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे में सपा की साइकिल दौड़ रही है सरपट, पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के आ रहे परिणाम एक बड़ा झटका साबित हो रहे हैं. अभी तक जिला पंचायत सदस्यों के 3050 पदों में से 1536 के नतीजे सामने आ चुके हैं. इसमें से बीजेपी 491 पर जीत चुकी है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) 364 पर जीती है. तीसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) है, जिसे अब तक 130 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस के खाते में 52 और निदर्लीयों के खाते में 499 सीटें गई हैं.

सपा बन रही बड़ी ताकत
पंचायत चुनाव के अब तक के नतीजों में पूर्वांचल में सपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है. सोमवार दोपहर 1 बजे तक के नतीजों के अनुसार, पूर्वांचल में सपा जिला पंचायत सदस्य की 140 सीटों पर जीत चुकी है, जबकि बीजेपी 104 सीटों पर जीती है. इसके अलावा 33 सीटों पर बसपा और 8 सीटों पर कांग्रेस जीती है. पूर्वांचल की 257 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. पूर्वांचल के कई जिलों में सपा और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

यूपी पंचायत चुनाव नतीजे में सपा की साइकिल दौड़ रही है सरपट

बस्ती में सपा भारी
वहीं, बस्ती की 43 में से 42 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 15 पर सपा, 12 पर भाजपा, 7 पर बसपा और 8 पर निर्दलीय जीते हैं. सिद्धार्थनगर की 45 में से 5 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें चार पर सपा और एक पर अन्य उम्मीदवार जीते हैं. संतकबीरनगर की सभी 30 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 2 पर भाजपा, 7 पर सपा, एक पर बसपा और 20 पर निर्दलीय जीते हैं. गोरखपुर की 68 में से 5 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें 3 पर सपा और दो पर अन्य जीते हैं.

आजमगढ़ में बढ़त पर सपा
आजमगढ़ की 84 में 54 सीटों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें 40 पर सपा, 9 पर भाजपा और 5 पर अन्य जीते हैं. मऊ की सभी 34 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 19 पर सपा, 3 पर भाजपा, 6 पर बसपा और 6 पर अन्य जीते हैं. वाराणसी की 40 में से 16 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें 4 पर भाजपा, दो पर सपा और 10 पर अन्य जीते हैं. जौनपुर की 83 में 79 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें 4 पर भाजपा और 75 पर अन्य जीते हैं. बाकी नतीजे आते जा रहे हैं.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पश्चिम में सपा-आरएलडी ने दिया झटका
ठीक इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सपा और आरएलडी का गठबंधन कड़ी टक्कर दे रहा है. यहां पर सपा और आरएलडी का गठबंधन 150 से अधिक सीटों पर जीत चुका है, जबकि बीजेपी 107 सीट जीती है. आपको बता दें कि यह आंकड़ा सोमवार दोपहर 1 बजे तक का है. इसके अलावा 47 पर बसपा और 17 पर कांग्रेस जीती है. मथुरा, बागपत जैसे इलाकों में किसान आंदोलन का असर दिख रहा है और आरएलडी के प्रत्याशी बीजेपी को पटखनी दे रहे हैं.

इटावा में भी चली साइकिल
इटावा की 24 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें 4 पर भाजपा, 15 पर सपा, 1 पर बसा और चार पर अन्य जीते हैं. सहारनपुर की 49 में से 16 सीटों के नतीजे आए हैं. इसमें 7 पर भाजपा और 9 पर सपा जीती है. मुजफ्फरनगर की 43 में से 18 सीटों के नतीजे आए हैं. इसमें से 10 पर सपा-आरएलडी, 5 पर भाजपा, तीन पर बसपा जीती है. मेरठ की 33 में से 16 सीटों के नतीजे आए हैं, जिसमें 8 पर सपा-आरएलडी, 5 पर भाजपा और 3 पर बसपा जीती है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पश्चिम में भाजपा को तगड़ा झटका
बागपत में 20 में से 15 सीटों के नतीजे आ गए हैं, इसमें 8 पर आरएलडी और 7 पर भाजपा जीती है. गाजियाबाद की 14 में से 8 सीटों के नतीजे आए हैं, इसमें तीन पर भाजपा, चार पर सपा-आरएलडी और पांच पर बसपा जीती है. बिजनौर की 56 में से 49 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इसमें चार पर भाजपा, 26 पर सपा, 4 पर बसपा और 15 पर अन्य जीते हैं. मुरादाबाद की 39 में से 20 सीटों के नतीजे आ गए हैं, इसमें 15 पर सपा, 2 पर भाजपा और तीन पर अन्य जीते हैं.

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here