30 C
Mumbai
Thursday, October 10, 2024

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दिल्ली में तो हुक्म दिल्ली सरकार का ही चलेगा, LG को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका

दिल्ली में मुख्यमंत्री बनाम उपराज्यपाल के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास अधिकारियों के पदस्थापन और तबादले का अधिकार होना चाहिए. यानी दिल्ली के असली बॉस मुख्यमंत्री होंगे उपराज्यपाल। केंद्र और राज्य सरकारों के बीच शक्तियों को लेकर जारी खींचतान के बीच यह फैसला आया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि एनसीटी सरकार के पास उन क्षेत्रों को छोड़कर सेवाओं के प्रशासन पर नियंत्रण होना चाहिए जहां उसके पास शक्ति नहीं है।

शीर्ष अदालत ने कहा कि उपराज्यपाल भूमि, सार्वजनिक व्यवस्था और पुलिस से संबंधित मामलों को छोड़कर एनसीटी सरकार की सहायता और सलाह से बंधे हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने कहा कि लोकतंत्र और संघवाद के सिद्धांत बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं और संघवाद अलग-अलग हितों के अस्तित्व को सुनिश्चित करता है।

शीर्ष अदालत ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस और भूमि को छोड़कर सभी सेवाओं पर विधायी शक्ति है। पीठ ने कहा कि यदि सेवाओं को विधायी और कार्यकारी डोमेन से बाहर रखा जाता है, तो मंत्रियों को सिविल सेवकों को नियंत्रित करने से बाहर रखा जाएगा जिन्हें कार्यकारी निर्णयों को लागू करना है।

पीठ ने कहा कि दिल्ली की विधानसभा लोकतंत्र के सिद्धांत का प्रतीक है। इसमें कहा गया है कि वे निर्वाचित सदस्य हैं और अनुच्छेद 239AA की व्याख्या लोकतंत्र के हित को आगे बढ़ाने के तरीके से की जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यों के पास भी शक्ति है लेकिन राज्य की कार्यकारी शक्ति संघ के मौजूदा कानून के अधीन है। यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्यों का शासन संघ द्वारा अपने हाथ में न ले लिया जाए।

आपको बता दें कि केंद्र बनाम दिल्ली सरकार के मामले में कोर्ट ने 18 जनवरी को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था. दिल्ली की केजरीवाल सरकार केंद्र सरकार पर काम में बाधा डालने का आरोप लगाती रही है. आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल पर निर्वाचित सरकार को काम नहीं करने देने का भी आरोप लगाया था

ताजा खबर - (Latest News)

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here